प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के साथ एक शख्स द्वारा दौड़ लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल जब पीएम मोदी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को अपने काफिले के साथ निकल रहे थे कि तभी एक शख्स अपना थैला लेकर मोदी के काफिले के साथ-साथ दौड़ने लगा जिसके बाद उसको हिरासत में लिया गया है.
जब प्रधानमंत्री रात में ठहरने के लिए ललित महल होटल की तरफ जा रहे थे तब लोग सड़क के दोनों किनारों पर लाइन में खड़े थे और इतने में ‘मोदी-मोदी चिल्लाता हुआ एक व्यक्ति काफिले के करीब आ गया था.
मोदी-मोदी चिल्लाता हुआ दौड़ा शख्स
पुलिस के अनुसार, मोदी द्वारा सुत्तुर मठ के शिवरात्रि राजेन्द्र महास्वीमीजी की जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के बाद लौटते समय वीवी सर्कल के नजदीक यह घटनी घटी बेंगलुरू में डीजीपी ओम प्रकाश के मुताबिक मोदी-मोदी चिल्लाते हुए एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री के काफिले के सामानांतर दोड़ते हुए देखा गया. स्थानीय पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
Security scare as a man carrying a bag ran parallel to PM's convoy in Mysuru before being detained (Amateur video)
https://t.co/LxAuocgFSj
— ANI (@ANI_news) January 2, 2016
पठानकोट आतंकी हमले पर बोले मोदी- हमें जवानों पर गर्व
पठानकोट में सभी पांच आतंकियों के खात्मे और हमले को नाकाम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को बधाई दी है. मैसूर में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि हमारी सेना के पास हर हमले का मुंहतोड़ जबाव देने की ताकत है. मोदी ने बिना नाम लिए सियासी दलों को ऐसे मौकों पर एक सुर में बोलने की नसीहत भी दी.
प्रधानमंत्री ने अवधूत दत्ता पीठम के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, 'मानवता के दुश्मन जो भारत की तरक्की नहीं देख सकते, ऐसे लोगों ने पठानकोट में हमला किया . लेकिन हमारे जवानों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया. मुझे अपने जवानों पर गर्व है.'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुझे देश के जवानों पर गर्व है और मैं उनका अभिनंदन करना चाहता हूं. जब युद्ध होते हैं तो दुश्मन देश अपने सामने वाले देश की सैन्य शक्ति पर घात करने की कोशिश करते हैं. आज मानवता के दुश्मनों ने, जिनको भारत की प्रगति को देखने में परेशानी होती है, ऐसी ताकतों ने पठानकोट में हिंदुस्तान की सैन्य शक्ति के अहम अंग एयरबेस को उड़ाने की कोशिश की. लेकिन हमारे जवानों ने उनके इरादों को खाक में मिला दिया.