आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलने में हो रही देरी से हताश राज्य के नेल्लोर शहर निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि रमीशेट्टी लक्ष्मैयाह (55) ने दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के नेल्लोर शहर में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें रमीशेट्टी ने लिखा है कि वह केंद्र सरकार की ओर से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने में हो रही देरी की वजह से यह जानलेवा कदम उठा रहा है. रमीशेट्टी ने सुसाइड नोट की शुरुआत में 'जय आंध्र, जय जय आंध्र' लिखा है. उसने लिखा है कि राज्य का विकास होना चाहिए और बेरोजगारी की समस्या दूर होनी चाहिए.
घटना के बाद नेल्लोर के सांसद एम. राजमोहन रेड्डी और राज्य के कुछ अन्य विधायक मृतक के घर पहुंचे. यह विशेष राज्य दर्जा देने की मांग को लेकर दूसरी आत्महत्या है. कांग्रेस ने तिरुपति में आठ अगस्त को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक रैली आयोजित की थी। रैली के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने आत्मदाह कर लिया था.
इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लोगों से अपील की थी कि भावनाओं में बहकर कोई जानलेवा कदम न उठाएं.