scorecardresearch
 

गाजियबाद: बच्ची को स्कूल छोड़कर आ रहे थे वापस, खुले नंगे तार पर पैर पड़ने से लगा करंट, मौत

वहीं इंदिरापुरम से ही सेट वसुधंरा में भी एक बड़ा हादसा हुआ है. जिस उत्तर प्रदेश की सड़कों को योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था वहां बारिश की वजह से सड़क में गड्डे ने तालाब का रूप ले लिया है.

Advertisement
X
करंट की चपेट में आया शख्स
करंट की चपेट में आया शख्स

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश जानलेवा साबित हुई है. बारिश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां के शिप्रा सन सिटी में 31 साल के युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत नंगे तार पर पैर पड़ने के कारण हुई है.

जिस वक्त युवक करंट की चपेट में आया उस वक्त वो अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था.

वहीं इंदिरापुरम से ही सेट वसुधंरा में भी एक बड़ा हादसा हुआ है. जिस उत्तर प्रदेश की सड़कों को योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था वहां बारिश की वजह से सड़क में गड्डे ने तालाब का रूप ले लिया है. वसुंधरा के वार्तालोक सोसायटी के बाहर की सड़क अचानक से धंस गई और बारिश का पानी झरने की तरह गड्डों में जगह बनाने की कोशिश करने लगा.

Advertisement

जैसे-जैसे बारिश का पानी बढ़ रहा था गड्डे का दायरा बढ़ता ही जा रहा था. जिसने सोसाइटी में घुसपैठ शुरू कर दी. कुछ दिन पहले ही बिल्डिंग गिरने से हिले गाजियाबाद  प्रशासन में हड़कंप मच गया.

भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे और वार्तालोक सोसाइटी के एक टावर को खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया. ऐसे में जिस तरह से 2 घंटे की बरिश में जनता को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा, अगर सरकार पहले से तैयारी की होती तो आम जनता को इन परेशानियों से दो चार नहीं होना पड़ता.

Advertisement
Advertisement