scorecardresearch
 

घर से मिली गुड़िया बनाकर रखीं 29 लाशें

रूस की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने 29 शवों की ममी बनाकर और उन्हें गुड़ियों की पोशाक पहना कर अपने अपार्टमेंट में रखा था.

Advertisement
X

रूस की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने 29 शवों की ममी बनाकर और उन्हें गुड़ियों की पोशाक पहना कर अपने अपार्टमेंट में रखा था.

Advertisement

मंत्रालय के प्रवक्ता वालेरी ग्रिबाकिन ने बताया कि मास्को से करीब 400 किलोमीटर दूर निझनी नोवगोरोद के वोल्गा रीवर सिटी के इस सिरफिरे ने क्षेत्र की कई कब्रों को खोदकर इन शवों को एकत्रित किया.

संदिग्ध की पहचान गुप्त रखी गयी है. ग्रिब्राकिन ने बताया कि संदिग्ध इतिहासकार है जिसने कई पुस्तकें लिखी हैं. क्षेत्र में खोदी गयी कब्रों की जांच शुरू होने पर वह हत्थे चढ़ा. इससे पहले समझा जा रहा था कि कब्र खोदने के पीछे चरमपंथियों का हाथ है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अपने संग्रह के लिये संदिग्ध ने केवल युवा महिलाओं के शव निकाले.

Advertisement
Advertisement