तमिलनाडु में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार करने के मामले में अदालत ने सजा सुनाई है.
सलेम जिले की स्थानीय अदालत ने एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के दोषी 25 वर्षीय युवक को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. प्रधान जिला न्यायाधीश एम भास्करन ने दोषी युवक पर एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, युवक ने तीवपट्टी गांव में 15 वर्षीय इस लड़की के साथ दोस्ती की. इसके बाद विवाह का वादा कर 28 फरवरी, 2010 को उसके साथ बलात्कार किया.