मध्य प्रदेश के धार जिले में एक आदमी ने पर्यावरण प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. पेड़ों को बचाने की मुहिम के तहत उसने एक पेड़ से ही शादी रचा ली.
50 साल के उदालाल चौयल लगातार बिगड़ते पर्यावरण से काफी चिंतित हैं. उनका मानना है कि पेड़ बचेंगे तो पर्यावरण बचेगा. इसलिए उन्होंने पेड़ों को बचाने और लोगों को इसके प्रति जागरुक बनाने के लिए पेड़ से ही शादी कर ली.
इसके लिए उन्होंने बाकायदा दूल्हे का भेष धरा, बारात निकली और जमकर नाच-गाना भी हुआ. पेड़ को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था. शादी पूरे विधि विधान से हुई. गांव के ही एक व्यक्ति ने पेड़ को अपनी बेटी बनाकर कन्यादान किया. सात फेरे भी हुए.