scorecardresearch
 

शहीद निरंजन को लेकर फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार

मलप्पुरम के रहने वाले 24 वर्षीय आरोपी अनवर की शहीद को लेकर की गई अपमानजनक पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने उस पर खूब गुस्सा निकाला.

Advertisement
X

Advertisement

पठानकोट में एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए एनएसजी कमांडो लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार को लेकर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था- अच्छा हुआ. एक और मुसीबत कम हुई. अब उसकी पत्नी को आर्थिक मदद और नौकरी दे दी जाएगी. आम आदमी को कुछ नहीं मिलता. कैसा गंदा लोकतंत्र है.'

वायरल हो गई आरोपी की पोस्ट
मलप्पुरम के रहने वाले 24 वर्षीय आरोपी अनवर की यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने उस पर खूब गुस्सा निकाला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आईपीसी के सेक्शन 124 (राष्ट्रदोह) के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक वह एक स्थानीय न्यूजपेपर में काम करता है. हालांकि उसके खिलाफ शिकायत भी उसी न्यूजपेपर के मैनेजमेंट ने की है और यह भी साफ किया है कि आरोपी ने वहां कभी काम नहीं किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी के फेसबुक वॉल से टिप्पणी डिलीट कर दी गई है. मामले में पूछताछ जारी है.'

बम डिफ्यूज करते समय हुए शहीद
बता दें कि सोमवार को शहीद निरंजन का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विशेष विमान से बंगलुरू स्थित उनके घर ले जाया गया था. निरंजन एनएसजी में बम निरोधक दस्ते के प्रमुख थे और पठानकोट में हुए आंतकी हमले के दौरान उनकी मौत एक बम डिफ्यूज करने की कोशिश में हुई थी.

Advertisement
Advertisement