बलात्कार से ज्यादा घिनौना कोई अपराध नहीं हो सकता और वह भी बच्ची के साथ, पढ़ते हुए भी रूह कांपने लगती है. मगर गोवा में एक शख्स ने यही किया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड की चार साल के बेटी के साथ रेप किया.
पुलिस ने 31 वर्षीय आरोपी को उसकी ईरानी महिला मित्र की चार साल की बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एशले क्रैस्टा मुंबई का रहने वाला है और अनजुना पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया. उसकी महिला मित्र ने अपराध के सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी.
क्रैस्टा अपनी महिला मित्र के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहा था और यहां से करीब 15 किमी दूर अरपोरा में किराये के मकान में यह लोग ठहरे हुए थे. बताया जाता है कि 22 जनवरी की रात महिला बाजार गई थी तब क्रैस्टा ने बच्ची से बलात्कार किया. मां के लौटने पर बच्ची ने उसे घटना के बारे में बताया और फिर महिला ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस में शिकायत का पता चलते ही क्रैस्टा अरपोरा से चला गया लेकिन पुलिस ने उसे अंजुना गांव में पकड़ लिया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा यौन आपराधिक कृत्य से बच्चों की सुरक्षा कानून की धारा 4 और गोवा बाल कानून की धारा 5:2: के तहत आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल वह जेल में बंद है.