scorecardresearch
 

गोवा में विदेशी गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टी मना रहे युवक ने उसकी चार साल की बेटी के साथ किया रेप

बलात्कार से ज्यादा घिनौना कोई अपराध नहीं हो सकता और वह भी बच्ची के साथ, पढ़ते हुए भी रूह कांपने लगती है. मगर गोवा में एक शख्स ने यही किया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड की चार साल के बेटी के साथ रेप किया.

Advertisement
X

बलात्कार से ज्यादा घिनौना कोई अपराध नहीं हो सकता और वह भी बच्ची के साथ, पढ़ते हुए भी रूह कांपने लगती है. मगर गोवा में एक शख्स ने यही किया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड की चार साल के बेटी के साथ रेप किया.

Advertisement

पुलिस ने 31 वर्षीय आरोपी को उसकी ईरानी महिला मित्र की चार साल की बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एशले क्रैस्टा मुंबई का रहने वाला है और अनजुना पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया. उसकी महिला मित्र ने अपराध के सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई थी.

क्रैस्टा अपनी महिला मित्र के साथ गोवा में छुट्टियां मना रहा था और यहां से करीब 15 किमी दूर अरपोरा में किराये के मकान में यह लोग ठहरे हुए थे. बताया जाता है कि 22 जनवरी की रात महिला बाजार गई थी तब क्रैस्टा ने बच्ची से बलात्कार किया. मां के लौटने पर बच्ची ने उसे घटना के बारे में बताया और फिर महिला ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस में शिकायत का पता चलते ही क्रैस्टा अरपोरा से चला गया लेकिन पुलिस ने उसे अंजुना गांव में पकड़ लिया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा यौन आपराधिक कृत्य से बच्चों की सुरक्षा कानून की धारा 4 और गोवा बाल कानून की धारा 5:2: के तहत आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल वह जेल में बंद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement