शादी के कार्ड छप चुके थे, वेडिंग हॉल की बुकिंग भी हो गई थी और लड़कीवालों के घर रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, लेकिन शादी से ठीक पहले दूल्हा और उसके मां-बाप नदारद हो गए. चेन्नई के एमकेबी नगर में ऐसा ही एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को दूल्हे और उसकी मां को गिरफ्तार किया.
25 वर्षीय विग्नेश ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इन तीनों ने सोचा था कि शादी से पहले दहेज के नाम पर लड़कीवालों से 6 पौंड सोना लेंगे और इसे लेकर चंपत हो जाएंगे. लेकिन उनके प्लान के मुताबिक चीजें नहीं हुई तो तीनों शादी से पहले भाग खड़े हुए.
पुलिस ने बताया कि विग्नेश 10वीं क्लास का ड्रॉपआउट था और प्लंबर के तौर पर काम करता था. उसने विल्लुपुरम के कल्याण से उनकी बेटी का हाथ मांगा. कल्याण को रिश्तेदारों ने विग्नेश के बारे में जानकारी दी थी. कल्याण लड़के के बारे में पता करने के लिए व्यासरपड़ी गए. विग्नेश ने लड़की के पिता को झांसा देने के लिए शास्त्री नगर में झूठा मकान दिखाया.
घर देखकर कल्याण प्रभावित हो गया और शादी के लिए हामी भर दी. इसके बाद शादी के समय करीब आने पर कल्याण ने जब विग्नेश और उसके मां-बाप को फोन किया तो सबका फोन स्विच्ड ऑफ आया. कल्याण ने एमबीके नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.