scorecardresearch
 

पैसेंजर ने प्लेन में की बदसलूकी, महिला क्रू मेंबर से कहा- मुझे कपड़े पहनाओ

पिछले दिनों भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-256 में एक शर्मनाक वाकया सामने आया. इस सफर में एक शख्स ने महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की उस शख्स ने शौचालय में जाकर उससे कपड़े पहनाने में मदद मांगी.

Advertisement
X
दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी फ्लाइट
दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी फ्लाइट

Advertisement

पिछले दिनों भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-256 में एक शर्मनाक वाकया सामने आया. इस सफर में एक शख्स ने महिला क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की उस शख्स ने शौचालय में जाकर उससे कपड़े पहनाने में मदद मांगी.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के अनुसार पहले उस व्यक्ति ने महिला क्रू मेंबर से सीट बेल्ड बांधने में मदद ली और थोड़ी देर बाद वो शौचालय चला गया और उसके बाद उसने वहां से मदद के लिए बेल बजा दी. जब महिला क्रू मेंबर वहां पहुंची तो उसने देखा कि वो व्यक्ति नग्न अवस्था में था और उसने महिला से कपड़े पहनाने को कहा, जिस पर महिला ने मना कर दिया और कहा कि वो शौचालय से खुद बाहर आए.

इस पर वो व्यक्ति भड़क गया और उसने महिला क्रू मेंबर को गाली देना शुरू कर दिया. उसके शोर मचाने पर मेल क्रू मेंबर ने किसी तरह उसे बाथरूम से बाहर निकाला और उसे सीट पर बैठाया. महिला क्रू मेंबर ने पायलट से उस व्यक्ति की शिकायत की, जिसके बाद जैसे ही प्लेन दिल्ली लैंड हुआ, उस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement