scorecardresearch
 

कमजोर सिस्‍टम की पोल खोलने को पहले 6 करोड़ के गहने चुराए फिर किया सरेंडर

कमजोर सिस्‍टम की पोल खोलने के लिए एक आम आदमी ने हैदराबाद में तनिष्‍क के शो रूम में पहले 5.97 करोड़ रुपये कीमत के सोने के गहने चुराए फिर 24 घंटे के भीतर उसने आत्‍मसमर्पण कर दिया.

Advertisement
X
लगभग 6 करोड़ रुपये का सोना चोरी कर लौटाया किरण कुमार ने
लगभग 6 करोड़ रुपये का सोना चोरी कर लौटाया किरण कुमार ने

कमजोर सिस्‍टम की पोल खोलने के लिए एक आम आदमी ने हैदराबाद में तनिष्‍क के शो रूम में पहले 5.97 करोड़ रुपये कीमत के सोने के गहने चुराए फिर 24 घंटे के भीतर उसने आत्‍मसमर्पण कर दिया.

Advertisement

किरण कुमार नाम का यह व्यक्ति रविवार को एक टेलीविजन चैनल के कार्यालय पहुंचा और बताया कि पंजागुट्टा में तनिष्क के शोरूम से उसने सोने के गहने चुराए हैं. तनिष्क प्रबंधन के मुताबिक शनिवार तड़के दुकान से 5.97 करोड़ मूल्य के 15.57 किलोग्राम सोने के गहने और बहुमूल्य रत्‍न चोरी हुए थे. तेलुगू समाचार चैनल टीवी9 ने कहा कि उनकी टीम ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.


किरण कुमार पुलिस को रसूलपुरा के पास स्थित अपने मकान पर लेकर गया, जहां से चोरी के गहने आदि बरामद किए गए. पुलिस गुंटूर के रहने वाले किरण कुमार और उसके साथ रहने वाले दो और लोगों से पूछताछ कर रही है. बेरोजगार किरण कुमार ने चैनल को बताया कि उसने अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वह सनसनी पैदा कर लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता था. हालांकि पुलिस को कुमार के बयान पर संदेह है कि उसने अकेली ही यह चोरी की थी.

Advertisement

हैदराबाद पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने बताया कि किरण ने यह चोरी कमजोर सिस्‍टम की पोल खोलने के लिए की थी. और उसने ऐसा करके यह साबित भी कर दिया. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि वारदात में दो-तीन लोग शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement