scorecardresearch
 

दुबई: शीर्षासन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास

दुबई में 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक घंटे तक शीर्षासन की मुद्रा में रहकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया है. 'एमिरेट्स 24/7' के मुताबिक, ईवान स्टैनली ने 61 मिनट तक शीर्षसन कर संभवत: नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. साथ ही कहा कि इस करतब से ईवान थोड़ा विस्मृत महसूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दुबई में 41 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक घंटे तक शीर्षासन की मुद्रा में रहकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया है. 'एमिरेट्स 24/7' के मुताबिक, ईवान स्टैनली ने 61 मिनट तक शीर्षसन कर संभवत: नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. साथ ही कहा कि इस करतब से ईवान थोड़ा विस्मृत महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

करतब पूरा करने के बाद ईवान ने कहा, 'यह अच्छा लगता है लेकिन थोड़ा विस्मृत महसूस हो रहा है. आखिरी पांच मिनट में यह करना असंभव होता जा रहा था, शायद वे मेरी जिंदगी के सबसे लंबे पांच मिनट थे.'

दुबई में एक विज्ञापन कंपनी में काम करने वाले ईवान इससे पहले 58 मिनट तक इस आसन की मुद्रा में रह चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इसके समय में इजाफा करने का फैसला लिया था.

पहले कर चुके हैं 50 मिनट तक ये आसन
ईवान कहा, 'पहले मैं 50 मिनट तक इस आसन की मुद्रा में रह चुका हूं, और पिछले सप्ताह मैं 58 मिनट तक शीर्षासन की मुद्रा में रहा था.. इसके बाद मैंने फैसला किया कि रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत करने के लिए एक घंटे का समय अच्छा रहेगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जब मैंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अंतर्राष्ट्रीय दफ्तर में संपर्क किया तो पता चला कि वहां पर इस तरह के रिकॉर्ड का कोई दावा नहीं किया गया है. हमने इस प्रयास को पंजीकृत कर दिया है और जल्द ही उन्हें इसकी वीडियो भेजूंगा . आशा है कि हम सभी को जल्दी ही जानकारी मिल जानी चाहिए.'

बताया जाता है कि सितंबर 2004 में प्रमाणित योग प्रशिक्षण योगराज सी.पी. दो घंटे 40 मिनट तक शीर्षासन की मुद्रा में रहे थे. लेकिन इस साल की शुरुआत में 40 घंटे 15 मिनट तक योग की इस मुद्रा में रहने वाले हांगकांग के एक व्यक्ति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement