scorecardresearch
 

सलमान खान के वकील को धमकाने वाला गिरफ्तार

फिल्म अभिनेता सलमान खान के पूर्व वकील दीपेश मेहता से फोन पर दो करोड़ रुपये मांगने वाले और जान से मारने कि धमकी देने वाले को आखिरकार बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

फिल्म अभिनेता सलमान खान के पूर्व वकील दीपेश मेहता से फोन पर दो करोड़ रुपये मांगने वाले और जान से मारने कि धमकी देने वाले को आखिरकार बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गिरफ्तार शख्स का नाम रामचंद्र छत्री है जो फोन पर खुद का नाम आजाद बताता था. आप को बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में रामचंद्र ने दीपेश मेहता को डराने की नीयत से फूल के गुलदस्ते में धमकी भरे खत के साथ एक जिंदा कारतूस भी भेजा था.

पुलिस सूत्रों की मानें तो रामचंद्र ने दिसंबर के महीने पांच दिनों में 30 से भी अधिक फोन कर दीपेश से दो करोड़ रुपये मांगे थे. आरोपी रामचंद्र को पता था कि दीपेश के पास हाई प्रोफाइल मुवक्किल हैं और उनके पास मर्सिडीस, ऑडी और स्कोडा जैसी कारें हैं और इसी के चलते आजाद ने दीपेश से 2 करोड़ का फिरौती मांगी थी.

आखिर दीपेश ने परेशान होकर इसकी जानकारी पुलिस को दी तब से पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले तो सभी फोन कॉल के बारे में पता लगाया. अधिकतर कॉल सांताक्रूज इलाके से किए गए थे. पुलिस ने सारे सबूत इखट्टा कर आखिरकार रामचंद्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया.

Advertisement

आरोपी आजाद पर IPC की धाराएं 452 क्षति पहुंचाने की तैयारी के साथ घर में घुसने, 387 फिरौती के लिए धमकाने, 120 B क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी, 506 जान से मरने की धमकी देने और 305 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement
Advertisement