फिल्म अभिनेता सलमान खान के पूर्व वकील दीपेश मेहता से फोन पर दो करोड़ रुपये मांगने वाले और जान से मारने कि धमकी देने वाले को आखिरकार बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार शख्स का नाम रामचंद्र छत्री है जो फोन पर खुद का नाम आजाद बताता था. आप को बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में रामचंद्र ने दीपेश मेहता को डराने की नीयत से फूल के गुलदस्ते में धमकी भरे खत के साथ एक जिंदा कारतूस भी भेजा था.
पुलिस सूत्रों की मानें तो रामचंद्र ने दिसंबर के महीने पांच दिनों में 30 से भी अधिक फोन कर दीपेश से दो करोड़ रुपये मांगे थे. आरोपी रामचंद्र को पता था कि दीपेश के पास हाई प्रोफाइल मुवक्किल हैं और उनके पास मर्सिडीस, ऑडी और स्कोडा जैसी कारें हैं और इसी के चलते आजाद ने दीपेश से 2 करोड़ का फिरौती मांगी थी.
आखिर दीपेश ने परेशान होकर इसकी जानकारी पुलिस को दी तब से पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले तो सभी फोन कॉल के बारे में पता लगाया. अधिकतर कॉल सांताक्रूज इलाके से किए गए थे. पुलिस ने सारे सबूत इखट्टा कर आखिरकार रामचंद्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
आरोपी आजाद पर IPC की धाराएं 452 क्षति पहुंचाने की तैयारी के साथ घर में घुसने, 387 फिरौती के लिए धमकाने, 120 B क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी, 506 जान से मरने की धमकी देने और 305 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.