दिल्ली के रोहिणी इलाक़े में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसकी लाश के तीन टुकड़े कर दिए और हरियाणा के कोंडली ले जाकर उसे जला दिया. मगर पड़ोसी को उस पर शक हो गया और वो पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया.
उमाकांत नाम का ये व्यक्ति पिछले कई महीनों से रचना नाम की औरत के साथ रह रहा था. दोनों शादीशुदा थे, मगर उमाकांत अपनी पत्नी को छोड़कर और रचना अपने पति को छोड़कर एक-दूसरे के साथ रह रहे थे. उमाकांत ने रचना की हत्या क्यों की, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.
उमाकांत और रचना किराये के घर में रहते थे. रचना की हत्या करने के बाद उमाकांत ने उसकी लाश के टुकड़े किए और उसे एक बैग में भरकर जलाने चला गया.
रात के 11.30 बजे उमाकांत के एक पड़ोसी ने उसे जाते देखा. बैग से खून टपकता देख उसे शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी खबर कर दी.
पुलिस उस वक्त तो उमाकांत को नहीं पकड़ पाई. लेकिन लाश को ठिकाने लगाने के बाद जब वो दूसरे सबूत मिटाने अपने घर लौटा तो घात लगाकर बैठी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.