27 साल की लड़की को अपने छोटे भाई के पसंद के लड़के से शादी से इनकार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. भाई ने बहन के सिर पर जबरदस्ती हेयर रिमूविंग क्रीम लगाकर उसे गंजा कर दिया.
यह शर्मनाक घटना बेंगलुरु में रक्षा बंधन के अगले दिन ही सामने आई. 23 साल के आरोपी संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक बार में काम करती है. छोटे भाई संतोष ने उसके सामने अपने एक विधुर दोस्त से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे मानने से युवती ने इनकार कर दिया. विधुर शख्स की पहली शादी से दो बच्चे भी हैं. संतोष बहन के बार में काम करने को लेकर भी नाराज रहता था.
भाभी का उत्पीड़न भी करता था आरोपी!
युवती पहले मुंबई में बार टेंडर का काम करती थी, लेकिन माता-पिता की देखभाल के
लिए कुछ महीने पहले ही बेंगलुरु शिफ्ट हुई है. युवती ने आरोप लगाया कि संतोष कभी
भी कहीं टिक कर काम नहीं करता है और माता-पिता की देखभाल भी नहीं करता. युवती
ने अपनी शिकायत में कहा, 'संतोष बड़े भाई की पत्नी का यौन उत्पीड़न भी करता था,
जिसकी वजह से वे लोग अलग घर में रहने चले गए.'
संतोष किसी और बार में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था, लेकिन अपनी बहन पर नौकरी छोड़ने और अपने दोस्त से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. जिस दोस्त से वह शादी करने के लिए कह रहा था, वह ऑटो रिक्शा चलाता है. युवती ने भाई की दोनों बातों को मानने से इनकार कर दिया और जवाब दिया कि वह किससे शादी करेगी और कहां काम करेगी, ये उसका निजी मामला है.
पुलिस ने बताया, '27 जुलाई को संतोष बार के बाहर बड़ी बहन का इंतजार कर रहा था और वह जैसे ही बाहर निकली उसे पकड़ लिया और उसके सिर पर बाल हटाने वाली क्रीम लगा दी. इसके बाद संतोष वहां से भाग गया. युवती को थोड़ी देर बाद पता चला कि सिर के एक हिस्से से बाल गायब हो गए हैं.