दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला रविवार को 92 साल के हो गए और साथ ही उनके सम्मान में दुनिया ने पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया.
वैश्विक नेताओं तथा दक्षिण अफ्रीका की आम जनता ने राजनीति में मंडेला के इतने लंबे अरसे के अनुभव को सलाम करने के लिए अपने व्यस्त समय में से 27 मिनट समाज सेवा में बिताए. मंडेला ने जेल में भी 27 साल का समय बिताया था.
वर्ष 2009 में संयुक्त राष्ट्र ने उनके जन्मदिन को ‘नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस’ घोषित किया था, जिसे दुनियाभर में मनाया जाएगा. गिरती सेहत के साथ मंडेला इन दिनों अपना समय जोहानिसबर्ग में अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिता रहे हैं.