scorecardresearch
 

नही रहें सारंगी वादक उप्पलापु श्रीनिवास

संगीत की दुनिया के लिए बुरी खबर है. प्रसिद्ध सारंगी वादक उप्पलापु श्रीनिवास का शुक्रवार को चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह सिर्फ 45 साल के थे.

Advertisement
X

संगीत की दुनिया के लिए बुरी खबर है. प्रसिद्ध सारंगी वादक उप्पलापु श्रीनिवास का शुक्रवार को चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह सिर्फ 45 साल के थे.

Advertisement

श्रीनिवास कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लीवर संबंधी बीमारी की वजह से उनका आज सुबह 9.30 बजे निधन हो गया. 28 फरवरी, 1969 को आंध्र प्रदेश के पालाकोल में जन्मे श्रीनिवास बचपन से ही प्रतिभावान थे. उन्होंने महज छह साल की उम्र में अपने पिता की सारंगी थाम ली.

उन्होंने सारंगी पर अपनी पहली प्रस्तुति नौ साल की उम्र में गुडिवाड़ा में त्यागराज आराधना फेस्टिवल में दी थी. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय कई संगीत उत्सवों में प्रस्तुति दी. इस दुखद खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया.

Advertisement
Advertisement