scorecardresearch
 

मेनका गांधी ने कराया ट्यूमर ग्रस्त घोड़े का इलाज

पीपुल्स फार एनीमल्स की चेयर पर्सन और सांसद मेनका गांधी बुधवार को बिजनौर बैराज के निकट ट्यूमर ग्रस्त लावारिस घूम रहे घोड़े का उपचार शुरू करा दिया गया.

Advertisement
X

पीपुल्स फार एनीमल्स की चेयर पर्सन और सांसद मेनका गांधी बुधवार को बिजनौर बैराज के निकट ट्यूमर ग्रस्त लावारिस घूम रहे घोड़े का उपचार शुरू करा दिया गया.
मेनका गांधी पौड़ी जाते समय बैराज मार्ग से गुजर रही थी तभी बीच सड़क पर उन्हें ये ट्यूमर ग्रस्त घोड़ा खड़ा मिला. उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग और अपनी संस्था के सदस्यों को बुला लिया. मेनका बीमार जानवर के उपचार न होने पर काफी नाराज हुयी.
मुख्य पशु चिकित्सक डा. आर के गुप्ता ने बताया कि घोड़े की नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत आपरेशन नहीं किया जा सकता था. उन्होंने चार सदस्यीय टीम बनाकर घोड़े को दर्द निवारक एनीमिया की दवाईया आयरन और एन्टीवायोटिक इंजेक्शन और डेक्सटोज बोतले चढ़वानी शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement