मैंगलोर में शनिवार को हुए विमान हादसे की वजहों की तलाश के लिए तफ्तीश जारी है. आखिर ये हादसा क्यों हुआ, इसकी सटीक जानकारी ब्लैक बॉक्स से मिल सकती है लेकिन इसे अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है.
सुबह से घटना स्थल पर इसकी तलाश की जा रही थी. इस तलाशी के दौरान मौक़े से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है. ब्लैक बॉक्स की तलाशी के दौरान विमान के काफी कलपुर्जे बरामद किये गये हैं.
हाल ये है कि ब्लैक बॉक्स को लेकर कनफ्यूज़न जारी है. घटना की जांच कर रहे डीजीसीए के अधिकारी ए. के. चोपड़ा इस बात की तस्दीक़ करने को ही नहीं तैयार कि ब्लैक बॉक्स मिला या नहीं. चोपड़ा ने ये बात ज़रूर कही है कि फिलहाल ब्लैक बॉक्स की तलाश का काम रोक दिया गया है.
कर्नाटक के डीजीपी ने उम्मीद जताई है कि ब्लैक बॉक्स को जल्दी ही ढूंढ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्लैक बॉक्स की तलाश चल रही है. जांच की दिशा क्या है इसके बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. जांच के लिए एक खास प्रक्रिया होती है, जिसका पालन किया जाएगा
रन-वे में खामी के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि लोग इधर-उधर जो भी कहते हैं उसकी कोई अहमियत नहीं है. अगर किसी को अपनी बात कहनी तो वो जांच एजेंसी के आगे बयान दर्ज कराए.