मंगलोर में बाजपे हवाई अड्डे के पास एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान हादसे के करीब चार महीने बाद सिर्फ 11 लोगों के मुआवजे के दावे का निपटारा हो सका है.
गौरतलब है कि इस विमान हादसे में 158 लोगों की मौत गई थी, जिसके बाद मुआवजे के दावे को निपटाने के लिये एक एजेंसी नियुक्त की गई थी.
मृतकों के परिवार के लोगों से मुआवजे की राशि पर बात करने के कार्य में मुंबई आधारित फर्म ‘मुल्ला एंड मुल्ला कंपनी’ को लगाया गया था.
कंपनी की प्रतिनिधि एचडी नानावती ने संवाददाताओं को बताया कि 11 मामलों को अंतिम रूप दे दिया गया है.