कर्नाटक के मंगलौर एयरपोर्ट पर बम मिलने के मामले की जांच शुरू हो गई है. मंगलौर के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कानून के अनुसार हमने कई संदिग्धों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
सीआईएसएफ की टीम को सोमवार सुबह 8.45 बजे मंगलौर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में एक बैग मिला था. इस बैग में कम तीव्रता का आईईडी बम था.
Karnataka: Mangaluru Police releases photographs of suspect and the autorickshaw he was seen leaving in, in the CCTV footage. A suspicious bag was found at Mangaluru Airport today. https://t.co/9X3seeADZC pic.twitter.com/NKeak3rwnz
— ANI (@ANI) January 20, 2020
मंगलौर हवाई अड्डे पर सोमवार को टिकट काउंटर के पास एक लावारिस बैग में एक जिंदा बम बरामद हुआ था. बम बरामद होने के बाद से वहां हड़कंप मच गया. सीआईएसएफ के डीआईजी अनिल पांडे का कहना है कि हमें मंगलौर हवाई अड्डे पर टिकट काउंटर पर पड़े बैग से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) होने के सबूत मिले हैं. हमने उसे हवाई अड्डे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
पुलिस ने फोटो जारी की
मंगलौर पुलिस ने संदिग्ध शख्स की फोटो जारी की है. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध के अलावा एक ऑटोरिक्शा भी दिख रहा है जिस पर वह सवार होकर आया था. हालांकि अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. एचडी कुमारस्वामी की ओर से आलोचना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार किया है.
जनता दल सेकुलर (जेडीएस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलौर हवाई अड्डे पर बैग से आईईडी बरामद होने के मामले पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी मिली है कि मंगलौर हवाई अड्डे पर बम मिला है. एयरपोर्ट पर सीसीटीवी लगे हुए हैं. अपराधियों का पता लगाना इतना कठिन नहीं है. जबकि पुलिस इसके लिए एक महीने का समय मांग रही है.