कर्नाटक के मंगलुरु में शुक्रवार को एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. कोटेकर सेवा कोऑपरेटिव बैंक से बदमाशों ने ₹12 करोड़ से ज्यादा की नकदी लूटी. हथियारों से लैस 4-5 बदमाश बैंक में घुसे और 4-5 बैग में पैसा भरकर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
यह घटना शुक्रवार दोपहर उस समय हुई. जब शहर में सीएम का कार्यक्रम और शुक्रवार की नमाज चल रही थी. पुलिस को यह मामला प्लान के तहत लगता है. लूट के वक्त बैंक के CCTV कैमरे मरम्मत के लिए भेजे गए थे, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है.
दिनदहाड़े बैंक से 12 करोड़ की लूट
यह बैंक पांच साल पहले भी डकैती का शिकार हुआ था. स्थानीय लोगों ने इस बार भी अंदरूनी साजिश की आशंका जताई है. पुलिस ने पूरे मंगलुरु में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीमा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं. इस घटना ने शहर में दहशत फैला दी है. पुलिस का कहना है कि मामले को सुलझाने के लिए की टीमों का गठन किया है और जल्द ही लूट की इस वारदात से पर्दा उठा दिया जाएगा.