कर्नाटक के मंगलौर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर कार और एलपीजी टैंकर की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गए हैं.
इससे पहले, जयपुर में 3 दिनों के अंदर दूसरी बार एक ही जगह पर गंभीर सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ऑडी कार और एक स्कूटी की बुरी तरह टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद स्कूटी हवा में उछलती हुई 100 मीटर दूर जा गिरी. वहीं ऑडी लहराती हुई 200 मीटर दूर जाकर रूकी.
बताया जा रहा है कि एक ऑडी कार चालक एक करोड़पति है जो बेहद लापरवाही से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कार चला रहा था. हादसे के शिकार स्कूटी चालक को गहरी चोटें आई हैं और वह आईसीयू में भर्ती है. आरोप है कि पुलिस ने ऑडी कार चालक पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया.
जानकारी के मुताबिक ऑडी का मालिक जयपुर के सिरसी रोड का रहने वाला है जिसका नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है. जो अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार की गति से शहर में गाड़ी चला रहा था. और वहीं स्कूटी चालक बुजुर्ग स्कूटी पर बैठकर मंदिर जा रहा था जिसका नाम अभय डागा बताया जा रहा है. घटना जयपुर के जेडीए सर्किल पर हुई.