scorecardresearch
 

अब लड़के-लड़कियों में मंगल दोष नहीं!

भारत ने बुधवार को अपने मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) को लाल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया. बधाइयों के बीच कुछ लोग मंगलयान की कीमत पर चुटकी भी ले रहे हैं.

Advertisement
X
मंगलयान
मंगलयान

भारत ने बुधवार को अपने मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) को लाल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया. इसे लेकर देशभर में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर देश के वैज्ञानिकों के लिए बधाइयों का तांता लगा है. #Mangalyaan #MarsMission #ProudIndian और #IndiaAtMars हैशटेग ट्रेंड में है.

Advertisement

बधाइयों के बीच कुछ लोग मंगलयान की कीमत पर चुटकी भी ले रहे हैं. दरअसल मिशन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मिशन की कीमत हॉलीवुड फिल्म ग्रैविटी से भी कम है. उनके इस बयान से जोड़कर कई लोग मनोरंजक तथ्य पेश कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मंगलयान के सफर की कीमत 11.5 रुपये प्रति किलोमीटर है. यह तो मुंबई और दिल्ली के टैक्सी के किराए से भी कम है.

और भी मजेदार ट्वीट...

Advertisement
Advertisement