संसदीय कार्यराज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर द्वारा विरोध करने वाले सांसदों को जानवर कहने पर माफी मांगी है.
खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर संसद में जारी गतिरोध पर टीवी चैनल में चल रही बहस के दौरान अय्यर ने कहा था कि अपनी बात को रखने के लिए सभ्य एवं सम्मानजनक तरीका है लेकिन सांसदों का व्यवहार मुझे कुएं में चीखते जानवरों की याद दिलाता है.
शुक्रवार को राज्यसभा में शून्य काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी, वाम दल, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी ने अय्यर की टिप्पणी की निंदा की.
कुछ सदस्यों ने अय्यर की टिप्पणी को सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया और इस मामले को आचार समिति के पास भेजने की मांग की. सांसदों ने कहा कि अय्यर एक राजनयिक रहने के अलावा सर्वश्रेष्ठ सांसद के सम्मान से नवाजे जा चुके हैं.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ला ने अय्यर की टिप्पणी के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने ऐसी टिप्पणी की है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. यदि उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं उनके सदन में सदस्यों से माफी मांगने के लिए कहूंगा. यह उचित नहीं है और मैं उनसे बात करुंगा.
शुक्ला ने कहा कि मेरे विचार से यह पूरी तरह अनुचित है. यदि वह माफी मांगते हैं तो अच्छा है. राज्यसभा के उप सभापति पी.जे. कुरियन ने कहा कि इस मामले को कई सदस्यों द्वारा उठाया गया है.