scorecardresearch
 

मणिशंकर बोले- PAK विदेश मंत्री मेरे दोस्त, भारत उठाए बातचीत का रिस्क

इस्लामाबाद में शपथ ग्रहण के बाद PAK विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के परमाणु ताकत होने तक की बात की. उन्होंने भारत को संबोधित करते हुए यहां तक कहा कि दुस्साहस की कोई जगह नहीं है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (फाइल फोटो)

Advertisement

पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो गया है और भारत के साथ रिश्तों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का दावा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से बातचीत की पेशकश की है. इस बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी पाकिस्तान से संबंधों को लेकर बयान दिया है.

अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार का रिस्क उठाना ही होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान में जो इमरान खान की अगुवाई में नई सरकार बनी है, वह लोकतांत्रिक तरीके से बनी है.

वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि वह मेरे करीबी दोस्त हैं. लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली में बैठी हुई मोदी सरकार किसी तरह का फैसला लेगी. क्योंकि सरकार अपने आखिरी साल में है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगले साल जो नई सरकार आएगी, मुझे उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत की पहल करेगी.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का पार्टी से निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' वाली विवादित टिप्पणी करने की वजह से अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement