पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो गया है और भारत के साथ रिश्तों को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का दावा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरान खान से बातचीत की पेशकश की है. इस बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी पाकिस्तान से संबंधों को लेकर बयान दिया है.
अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें इस प्रकार का रिस्क उठाना ही होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान में जो इमरान खान की अगुवाई में नई सरकार बनी है, वह लोकतांत्रिक तरीके से बनी है.
वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान पर उन्होंने कहा कि वह मेरे करीबी दोस्त हैं. लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली में बैठी हुई मोदी सरकार किसी तरह का फैसला लेगी. क्योंकि सरकार अपने आखिरी साल में है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगले साल जो नई सरकार आएगी, मुझे उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत की पहल करेगी.
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का पार्टी से निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' वाली विवादित टिप्पणी करने की वजह से अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.