कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि 21वीं सदी में तो वो कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते लेकिन अगर AICC की बैठक में वो चाय बेचना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.
AICC की बैठक शुरू होने से पहले मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. लेकिन अगर वो यहां (AICC की बैठक) चाय बेचना चाहते हैं तो हम उसका इंतजाम करवा सकते हैं.'
अब कांग्रेस के हमले पर बीजेपी पलटवार न करे ऐसा कैसे हो सकता है. बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'ऐसे लोगों की खराब दुआओं से अच्छे काम नहीं रुकते. ये कांग्रेस की फ्रस्ट्रेशन है जो उनके नेताओं को इस लेवल तक गिरने के लिए मजबूर कर रही है.'
चुनावों की तैयारी में जुटी दोनों बड़ी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग का एक मौका भी नहीं छोड़ रही हैं.