scorecardresearch
 

PM पर मणिशंकर अय्यर के बिगड़े बोल, 'महिला कार्यकर्ताओं के दम पर मोदी को समंदर तक पहुंचा दें'

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर फिर ऐसा बयान दिया है जिसे पर विवाद होना तय है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के साथ महिला कार्यकर्ता जुड़ जाएं तो मोदी को समंदर तक पहुंचा देंगे.

Advertisement
X

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर फिर ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद होना तय है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के साथ महिला कार्यकर्ता जुड़ जाएं तो मोदी को समंदर तक पहुंचा देंगे. मणिशंकर ने ये बयान कांग्रेस के महिला सम्मेलन में दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर देश की महिलाएं कांग्रेस से जुड़ जाएं तो मोदी जी की गांधीनगर वापसी तय है. यही नहीं हम उन्हें समंदर तक पहुंचा दें. तो बहुत अच्छा है.

मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'मैं आपके साथ गांव की महिलाओं के बीच काम करने को तैयार हूं. वहां भी हमारी पार्टी जाएगी. गरीब तबके से आने वाली इन महिलाओं ने दिखा दिया है कि वह सार्वजनिक काम करना चाहती हैं. ऐसी महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ा तो मोदी जी को कल तक गांधीनगर वापस जाना होगा. वहां से आगे समंदर तक पहुंचा दें तो बहुत-बहुत मुबारक.'

सफाई और शौचालय को लेकर मोदी के बयान को बड़ी-बड़ी बातें करार देते हुए उन्होंने कहा, 'ये जो झूठे वादे किए जा रहे हैं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर. जिसका जिक्र सोनिया गांधी जी ने भी किया. सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें हैं. कहा....हम पूरे देश में शौचालय बनाएंगे. बड़े आए हैं...ऐसा करने वाले. हम तो इसे कई सालों से कर रहे हैं. मुश्किल यह है कि शौचालय बनाना बहुत आसान है. पर बिजली और पानी कौन उपलब्ध कराएगा.'

Advertisement

मणिशंकर अय्यर के इस बयान को बीजेपी ने हास्यास्पद, आपत्तिजनक और शर्मनाक करार दिया. बीजेपी महासचिव सरोज पांडेय ने कहा, 'यह बेहद ही हास्यास्पद बयान है. देश की आधी आबादी ने इस बार ऐसा जनमत दिया कि कांग्रेस लोकसभा के नेता विपक्ष पद के लिए कोर्ट के चक्कर खाने को मजबूर है. उन्हें इस तरह के बयान देने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए. मोदी जी की बात तो बहुत दूर की है. ये लोग खुद को ठीक कर लें तो ज्यादा बेहतर. मोदी जी ने अगर सपने दिखाएं हैं तो उन्हें पूरा भी करेंगे. क्योंकि उनके अंदर माद्दा भी है.'

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले मणिशंकर अय्यर ने मोदी को लेकर ऐसा बयान दिया था जिसका इस्तेमाल बीजेपी ने चुनावी हथकंडे के तौर पर किया. मणिशंकर अय्यर ने कहा था, 'नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. लेकिन अगर वो यहां (AICC की बैठक) चाय बेचना चाहते हैं तो हम उसका इंतजाम करवा सकते हैं.'

उनके इस बयान का जिक्र मोदी ने बार-बार अपने चुनावी भाषणों में करते रहे. अब देखना होगा कि अय्यर के ताजा बयान का बीजेपी किस तरह से इस्तेमाल करती है.

Advertisement
Advertisement