वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता शशि थरूर की आलोचना की. उन्होंने थरूर को 'अपरिपक्व' और बार-बार रूख बदलने वाला कहा.
अय्यर ने यह भी कहा कि वह इस बात से काफी निराश हैं कि थरूर जैसे बुद्धिमान व्यक्ति इस तरीके से निष्कर्ष पर पहुंचना चाहते हैं और ऐसी टिप्पणी करते हैं. अय्यर ने एक चैनल से कहा कि कुछ दिनों बाद ही (मोदी के सत्ता में आने के) इस तरह से प्रशंसा करना अनावश्यक है. उन्होंने कहा कि इससे काफी अपरिपक्वता प्रदर्शित होती है.
आपको बता दें कि थरूर ने बुधवार को आश्चर्यजनक रूप से एआईसीसी मंच से मोदी की प्रशंसा की थी. अय्यर ने कहा, 'इस प्रकार की बार बार रुख बदलने जैसी राजनीति पूरी तरह से गैरजरूरी है' उन्होंने कहा कि उन्हें इस चरण में इस प्रकार का विवाद पैदा होने का काफी अफसोस है.