scorecardresearch
 

मोदी की प्रशंसा के लिए अय्यर ने थरूर की आलोचना की, कहा- 'अपरिपक्व'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता शशि थरूर की आलोचना की. उन्‍होंने थरूर को 'अपरिपक्व' और बार-बार रूख बदलने वाला कहा.

Advertisement
X
मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर गुरुवार को पार्टी प्रवक्ता शशि थरूर की आलोचना की. उन्‍होंने थरूर को 'अपरिपक्व' और बार-बार रूख बदलने वाला कहा.

Advertisement

अय्यर ने यह भी कहा कि वह इस बात से काफी निराश हैं कि थरूर जैसे बुद्धिमान व्यक्ति इस तरीके से निष्कर्ष पर पहुंचना चाहते हैं और ऐसी टिप्पणी करते हैं. अय्यर ने एक चैनल से कहा कि कुछ दिनों बाद ही (मोदी के सत्ता में आने के) इस तरह से प्रशंसा करना अनावश्यक है. उन्होंने कहा कि इससे काफी अपरिपक्वता प्रदर्शित होती है.

आपको बता दें कि थरूर ने बुधवार को आश्चर्यजनक रूप से एआईसीसी मंच से मोदी की प्रशंसा की थी. अय्यर ने कहा, 'इस प्रकार की बार बार रुख बदलने जैसी राजनीति पूरी तरह से गैरजरूरी है' उन्होंने कहा कि उन्हें इस चरण में इस प्रकार का विवाद पैदा होने का काफी अफसोस है.

Advertisement
Advertisement