कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी को संघ की कठपुतली करार दिया है.
कांग्रेस के चिंतिन शिविर के दूसरे और आखिरी दिन अय्यर ने बीजेपी पर तीखा निशाना साधा. बीजेपी को लेकर तो वह यहां तक कह गए कि उनके नेताओं में प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनने के लिए 'कुत्ते-बिल्ली' की तरह झगड़ा होता है.
पत्रकारों ने जब अय्यर से कहा कि बीजेपी कहती है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में पीएम पद का प्रत्याशी घोषित करने से हिचक रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अय्यर बोले कि पहले बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित करे.
राहुल के नेतृत्व करने के संदर्भ में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि अगुवाई करने का फैसला राहुल को करना है और अगर वह आगे आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.