scorecardresearch
 

OROP: 13 लाख पूर्व सैनिकों को नई पेंशन मिली, बाकी को होली तक: मनोहर पर्रिकर

मनोहर पर्रिकर ने कहा, '13 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को पहले ही 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) का लाभ मिल चुका है. कुल मिलाकर हमने 17 मार्च तक 2,300 करोड़ रुपये जारी किए.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

Advertisement

तेरह लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को 'वन रैंक वन पेंशन' योजना के तहत नए वित्तीय लाभ मिलने से उत्साहित रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि बाकी पूर्व सैनिकों को उनकी नई पेंशन होली तक मिल जाएगी.

पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, '13 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों को पहले ही 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) का लाभ मिल चुका है. कुल मिलाकर हमने 17 मार्च तक 2,300 करोड़ रुपये जारी किए. बकाया में से अधिकतर को होली तक भुगतान कर दिया जाएगा.' उन्होंने कहा संभव है कि बाकी बचे सात लाख पेंशनभोगियों में से करीब 10,000 को होली तक उनके बकाया का भुगतान ना हो, लेकिन वह घबराए नहीं क्योंकि अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते तक उन्हें पैसे मिल जाएंगे. इसके लिए 1000 से अधिक बैंक शाखाएं यह काम कर रही हैं.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने एक बयान में कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण को सबसे ज्यादा महत्व देती है ओआरओपी की चार दशक से ज्यादा पुरानी मांग के कार्यान्वयन के लिए पांच सिंतबर को लिए गए 'ऐतिहासिक फैसले' के संबंध में सरकार ने अपना वादा पूरा किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा, 'संबंधित पूर्व सैनिकों को निर्धारित समय में भुगतान किया जाना शुरू हो गया है. अब तक दो-तिहाई से अधिक सैनिकों को ओआरओपी के बकाये का भुगतान कर दिया गया है.

13.02 लाख पेंशन भोगियों के खाते में करीब 2,293 करोड़ रुपये की राशि जा चुकी है. यह राशि रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालयों (डीपीडीओ), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के जरिए जारी की गई है.

 

Advertisement
Advertisement