एनआईए ने मणिपुर में 18 सैनिकों की हत्या के लिए कथित रूप से जिम्मेदार NSCN(K) के दो शीर्ष आतंकियों के सिर कुल 17 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने निकी सुमी की गिरफ्तारी के बाबत सूचना देने वाले को 10 लाख और एसएस खापलांग की गिरफ्तारी के लिए 7 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है.
निकी सुमी एनएससीएन-के की सशस्त्र इकाई का कमांडर है, जबकि खापलांग संगठन का प्रमुख है. एनआईए की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 26 मार्च 2015 को कोहिमा में असम राइफल्स के जवानों पर हमले के मामले में भी दोनों की भूमिका रही है. एजेंसी ने लिखा है कि दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाबत सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
गौरतलब है कि दो दशक के सबसे भयावह हमले में 4 जून को आतंकियों ने सेना के 6-डोगरा रेजिमेंट के काफिले पर घात लगाकर धावा बोला था. इसमें 18 जवान शहीद हो गए और 11 अन्य घायल हो गए.
हमले के दौरान आईईडी विस्फोट के बाद आतंकियों ने आरपीजी और स्वचालित हथियारों से सेना के चार वाहनों के काफिले पर भारी गोलीबारी की थी. यह हमला उस वक्त किया गया जब गश्ती दल पारालोंग और चारोंग गांवों के बीच में एक स्थान पर पहुंचा था.