scorecardresearch
 

बिहारी मजदूरों पर हमले रोकें मणिपुर सरकार: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से उनके राज्य में बिहारी मजदूरों पर किए जाने वाले हमलों को रोकने के लिए जल्द प्रभावी कदम उठाने को कहा है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से उनके राज्य में बिहारी मजदूरों पर किए जाने वाले हमलों को रोकने के लिए जल्द प्रभावी कदम उठाने को कहा है.

हमलों को लेकर गहरी चिंता
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नीतीश ने सिंह से आज फोन पर बातचीत की. उन्होंने मणिपुर में बिहार और पश्चिम बंगाल के मजदूरों पर उग्रवादियों द्वारा किए जा रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता प्रकट की. नीतीश ने ऐसी घटनाओं को देश की एकता और अखंडता के लिए घातक बताया. उन्होंने सिंह से इन हमलों पर रोक लगाने के लिए जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाने का अनुरोध किया.

मजदूरों की सकुशल प्रदेश वापसी सुनिश्चित करने का आदेश
नीतीश ने बिहार के मुख्य सचिव आर जे एम पिल्लई और पुलिस महानिदेशक डी एन गौतम को निर्देश दिया है कि मणिपुर में मौजूद बिहारी प्रवासी मजदूरों की जान और माल की सुरक्षा के लिए वहां के संबंधित अधिकारी से संपर्क करने के लिए प्रदेश के अधिकारी की नियुक्ति करें. मुख्यमंत्री ने उन मजदूरों की सकुशल प्रदेश वापसी सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया जो मणिपुर से बिहार लौटने की इच्छा रखते हैं.

हमलों की निंदा
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर बिहार और पश्चिम बंगाल के मजदूरों पर हमला करने की कुछ घटनाएं हुई थीं. इस बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने मणिपुर में गैर मणिपुरी और बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए वहां की सरकार से इसपर शीघ्र नियंत्रण करने का अनुरोध किया है. उप मुख्यमंत्री ने राज्य के श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी को इस मामले में मणिपुर के अधिकारियों से बात करने को भी कहा है.

Advertisement
Advertisement