scorecardresearch
 

मणिपुर: इम्फाल में असम राइफल ब्रिगेड ने मारी रेड, राइफल, ग्रेनेड लॉन्चर जब्त

मणिपुर के इम्फाल में असम राइफल ब्रिगेड ने NSCN-IM कैंप पर रेड मारी है. यह रेड 'ऑपरेशन केकरू नागा' के तहत मारी गई है. NSCN (IM) का एक सशस्त्र कैडर गिरफ्तार किया गया है. 4 राइफलें, 2 ग्रेनेड लॉन्चर, गोला-बारूद, घटते दस्तावेज, डायरी और NSCN-IM की अन्य चीजें भी जब्त की हैं.

Advertisement
X
उग्रवादियों के पास से बरामद हथियार और गोला बारूद (Courtesy- ANI)
उग्रवादियों के पास से बरामद हथियार और गोला बारूद (Courtesy- ANI)

Advertisement

मणिपुर के इम्फाल में असम राइफल ब्रिगेड ने NSCN-IM कैंप पर रेड मारी है. यह रेड 'ऑपरेशन केकरू नागा' के तहत मारी गई है. NSCN (IM) का एक सशस्त्र कैडर गिरफ्तार किया गया है. 4 राइफलें, 2 ग्रेनेड लॉन्चर, गोला-बारूद, घटते दस्तावेज, डायरी और NSCN-IM की अन्य चीजें भी जब्त की हैं.

इससे पहले असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) के यांगहांग उर्फ मोपा को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि 40 असम राइफल्स पर हमले के पीछे मोपा का ही हाथ था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे. उग्रवादी मोपा खुद को मेजर जनरल यांगहांग बताता है.

असम राइफल्स ने यांगहांग उर्फ मोपा को नागालैंड के अबोई-मोन-रोड से गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि मई में नागालैंड के मोन जिले में असम राइफल्स 40 रेजिमेंट के जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement
Advertisement