मणिपुर के इम्फाल में असम राइफल ब्रिगेड ने NSCN-IM कैंप पर रेड मारी है. यह रेड 'ऑपरेशन केकरू नागा' के तहत मारी गई है. NSCN (IM) का एक सशस्त्र कैडर गिरफ्तार किया गया है. 4 राइफलें, 2 ग्रेनेड लॉन्चर, गोला-बारूद, घटते दस्तावेज, डायरी और NSCN-IM की अन्य चीजें भी जब्त की हैं.
इससे पहले असम राइफल्स ने उग्रवादी संगठन एनएससीएन (के) के यांगहांग उर्फ मोपा को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि 40 असम राइफल्स पर हमले के पीछे मोपा का ही हाथ था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे. उग्रवादी मोपा खुद को मेजर जनरल यांगहांग बताता है.
Imphal: Assam Rifles Brigade raid NSCN-IM camps in Manipur under ‘Operation Kekru Naga’. One armed cadre of NSCN (IM) apprehended. 4 rifles, 2 grenade launchers, ammunition, incriminating documents, diaries and other administrative stores of NSCN-IM, recovered. pic.twitter.com/VVcOzpd4b0
— ANI (@ANI) July 13, 2019
असम राइफल्स ने यांगहांग उर्फ मोपा को नागालैंड के अबोई-मोन-रोड से गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि मई में नागालैंड के मोन जिले में असम राइफल्स 40 रेजिमेंट के जवानों पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया था. इसमें असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए थे.