मणिपुर की राजधानी इंफाल में हुए ब्लास्ट में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इंफाल पश्चिम की पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 5 कैडरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को विस्फोटक उपकरण बरामद हुए हैं. बता दें, इंफाल के थंगल बाजार में 5 नवंबर को ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे.
इस धमाके में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हमला पुलिस को ही निशाना बनाकर किया गया है, लेकिन इस हमले में एक शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
इंफाल शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद यह धमाका हुआ है. अज्ञात उग्रवादियों ने बम प्लांट किया था. हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना वहां हुई जहां से पुलिस स्टेशन महज 150 मीटर की दूरी पर है. ब्लास्ट के एक घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री एन बीरेन शाह ब्लास्ट वाली जगह का दौरा किया.
Imphal: Imphal West District police has arrested 5 cadres of the proscribed People’s Liberation Army (PLA) along with seizure of explosive devices following the Thangal Bazar blast on November 5. #Manipur pic.twitter.com/UscAC9ktz1
— ANI (@ANI) November 18, 2019
उन्होंने हमले को कायरतापूर्ण करार दिया है. उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि जो भी इसके दोषी होंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. पुलिस के मुताबिक घायलों के नाम लामबाम अमरजित, थोंगम देवान, निंगथोजम इबोतोंबा सिंह, खुराइजम बोनी, हुइरंगबम बोबे और कृष्ण गुरुंग हैं.