scorecardresearch
 

मणिपुर में उग्रवादियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, महिला समेत चार गिरफ्तार, हथियार और IED बरामद

मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PREPAK (Pro) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनसे हथियार, मोबाइल और वाहन बरामद किए गए हैं. साथ ही, अलग-अलग सर्च ऑपरेशनों में भारी मात्रा में IED, हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी फिरौती के लिए अपहरण में शामिल थे.

Advertisement
X
मणिपुर में उग्रवादियों पर बड़ी कार्रवाई ( सांकेतिक तस्वीर)
मणिपुर में उग्रवादियों पर बड़ी कार्रवाई ( सांकेतिक तस्वीर)

मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PREPAK (Pro) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. यह कार्रवाई सोमवार को नगाखापत एडवेंचर खारोक इलाके में की गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, तीनों उग्रवादियों के पास से .32 बोर की पिस्तौल, जिसमें पांच कारतूस लोड थे, छह मोबाइल फोन और दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. ये लोग हाल ही में इम्फाल ईस्ट के नाओरेम बिराहारी कॉलेज के पास दो व्यक्तियों के अपहरण में शामिल थे.

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के चार सदस्य गिरफ्तार 

एक अन्य उग्रवादी को रविवार को सावोंगबंग इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान 22 वर्षीय खुंदरकपम काथो सिंह के रूप में हुई है, जो PREPAK संगठन से जुड़ा है. इसके अलावा, टेंगनौपाल जिले के यांगौबुंग और टी बॉन्गमोल गांवों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 22 आईईडी, सात मोबाइल फोन और कैमोफ्लाज कपड़े जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए

सोमवार को इम्फाल ईस्ट के केइराओ वांगखेम गांव के पास टीबी अस्पताल के नजदीक पहाड़ी इलाकों में किए गए एक अन्य ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार मिले. इसमें एक 7.62 सेल्फ लोडिंग राइफल, 12 बोर की बंदूक, स्नाइपर राइफल, दो 9 एमएम पिस्तौल, एक .22 पिस्तौल, वायरलेस सेट और चार बुलेटप्रूफ प्लेट शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement