मणिपुर की न्यूजपेपर पब्लिशर्स एसोसिएशन और समाचार पत्रों के सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से 18 नवंबर को अखबार ना छापने का फैसला लिया है. 500-1000 के नोट बंद होने के बाद से समाचार पत्रों के प्रकाशन और वितरण को लेकर प्रेस बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहा है.
इंफाल में समाचार पत्र के असोसिएशन की संयुक्त बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया है. इसकी सूचना असोसिएशन ने प्रेस नोट जारी करके दी.
असोसिएशन ने प्रेस रिलीज में ये भी बताया है कि शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. राज्य के सभी मीडिया कर्मियों, स्टाफ, डिस्ट्रीब्यूटर और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है.