scorecardresearch
 

दिल्‍ली में मणिपुरी युवक को चाकू मारा, लूटा भी

देश की राजधानी दिल्‍ली में नॉर्थ-ईस्‍ट के लोगों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके का है जहां मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मणिपुर के एक युवक को चाकू मारकर उससे लूटपाट की गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश की राजधानी दिल्‍ली में नॉर्थ-ईस्‍ट के लोगों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके का है जहां मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मणिपुर के एक युवक को चाकू मारकर उससे लूटपाट की गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 22 साल का शेंग येन एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. युवक नाइट शिफ्ट के बाद साकेत इलाके से अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान 4-5 लड़कों ने उसे घेर लिया. इन लड़कों ने शेंग येन से उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया. विरोध करने पर इन लड़कों ने मणिपुरी युवक चाकू से ताबड़-तोड़ कई वार कर दिए और फरार हो गए. घायल युवक को गंभीर हालत में साकेत स्थित सिटी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया. युवक की सर्जरी हुई है. डॉक्‍टरों के मुताबिक युवक की हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस का कहना है कि घायल युवक के परिवार के मुताबिक शेंग येन ने उस पर हमला करने वाले लड़कों में से एक को पहचान लिया है. वो युवक पड़ोस का ही रहने वाला है. शेंग येन के भाई डिम्पू ने कहा कि आरोपी युवक बदमाश किस्‍म का है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस इलाके के आसपास के कई संदिग्‍धों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले को नस्लवादी हमला मानने से इंकार किया है. पुलिस लूटपाट के एंगल से ही इस मामले की जांच कर रही है.

इससे दो दिन पहले ही, रविवार की रात को मणिपुर के दो युवकों को अंबेडकरनगर में डंडों से पीटा गया था. इससे पहले, कुछ दुकानदारों ने कथित रूप से अरुणाचल प्रदेश के एक युवक नीडो तानिया की पिटाई की थी जिससे उसकी मौत हो गई. पिछले ही हफ्ते, मुनिरका में 14 साल की मणिपुरी लड़की के साथ बलात्कार हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement