scorecardresearch
 

PK का साथ मिलने से जोश में AAP, सिसोदिया बोले- अबकी बार 67 पार

प्रशांत किशोर का साथ मिलने के बाद आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव में 67 सीटें जीतने का दावा किया है. सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, अबकी बार 67 पार.

Advertisement
X
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

Advertisement

  • सीएम केजरीवाल, आईपैक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
  • आप प्रवक्ता का दावा- बगैर कोई शुल्क लिए काम करेंगे पीके

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और आम आदमी पार्टी एक साथ आ गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आईपैक और आम आदमी पार्टी के बीच बात बन गई है. प्रशांत किशोर का साथ मिलने के बाद आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव में 67 सीटें जीतने का दावा किया है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'अबकी बार 67 पार'.

पीके की कंपनी आईपैक ने भी सोशल मीडिया पर आप के लिए कार्य करने का ऐलान किया है. आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि पीके की कंपनी बगैर कोई शुल्क लिए स्वेच्छा से आप के लिए कार्य करेगी. आप सूत्रों का दावा है कि यह आप और आईपैक की यह जुगलबंदी आने वाले समय में अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगी. पार्टी सूत्रों का इशारा पंजाब की ओर था, जहां आप मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है और 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोर और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत चल रही थी. शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान करते हुए पंजाब के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का चुनाव प्रबंधन देखने वाली आईपैक ने कहा कि वहां आप से ही सबसे अधिक टक्कर मिली थी, अब दोनों एक साथ काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement