नरेंद्र मोदी की बहुचर्चित हैदराबाद रैली से पहले बीजेपी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से प्रति एंट्री पांच रुपये बतौर टिकट फीस लेने की क्या सोची, कांग्रेस को एक और मोर्चा मिल गया हमले के लिए. मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि बाजार ने सीएम की असली कीमत खोज ही ली है और यह महज पांच रुपये ही है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने यह भी कहा कि मोदी तो फ्लॉप फिल्म से भी गए गुजरे हैं.
कांग्रेस मोदी की पुणे स्पीच के तर्क और आंकड़ों को लेकर ऑल आउट अप्रोच के साथ कूद पड़ी है. उसी कड़ी में पांच रुपये के टिकट के मुद्दे पर भी पार्टी हमला कर रही है. मनीष ने पहले ट्वीट में लिखा कि बाबाओं के प्रवचन सुनने के लिए 1 लाख से लेकर 100 रुपये तक की रेंज में पैसे चुकाने पर टिकट मिलता है. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्मों के लिए भी 200 से 500 रुपये तक देने होते हैं. मगर एक सीएम को सुनने के लिए टिकट पांच रुपये में मिल रहा है. बाजार ने उनकी असली कीमत खोज ही ली.
उत्तराखंड भेजी जाएगी मोदी को सुनने के लिए जमा की गई रकम
अगले ट्वीट में मनीष ने लिखा कि अगर बीजेपी सुनने का टैक्स पांच रुपये प्रति व्यक्ति ले रही है, तो 120 करोड़ हिंदुस्तानियों के बोलने पर उनसे कितना टिकट वसूलेगी. मनीष ने मोदी और बीजेपी को फासीवादी करार देते हुए लिखा कि इस तरह से डेमोक्रेसी को पैसे से नापना फासीवादी हरकत है.