अंग्रेजी भाषा पर दिए बयान को लेकर आलोचना झेल रहे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर अब कांग्रेस प्रवक्ता तथा सूचना व प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि वे अमेरिका गए हैं और देखने की बात यह है कि वे वहां कौन सी भाषा में बात करेंगे.
हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि अंग्रेजी भाषा ने भारतीय संस्कृति का नाश कर दिया है. इस पर मनीष तिवारी ने कहा है कि राजनाथ सिंह इस बात को स्पष्ट करें कि वो अमेरिका में किस भाषा में बात कर रहे हैं.
लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष तिवारी ने यह भी कहा के बीजेपी पार्टी एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है, जिसे उसके अपने लोग ही अब छोड़कर जा रहे हैं.