scorecardresearch
 

नजमा हेपतुल्‍ला के 'हिंदू' बयान पर बवाल, कांग्रेस बोली- देश में रहने वाले सभी हैं 'भारतीय'

केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला के उस बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में रहने वाले लोगों को 'हिंदू' कहना गलत नहीं है, क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीयता की पहचान है. नजमा के उस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि देश में रहने वाले सभी लोग भारतीय हैं, न कि हिंदू.

Advertisement
X
नजमा हेपतुल्‍ला
नजमा हेपतुल्‍ला

केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला के उस बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में रहने वाले लोगों को 'हिंदू' कहना गलत नहीं है, क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीयता की पहचान है. नजमा के उस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि देश में रहने वाले सभी लोग 'भारतीय' हैं, न कि 'हिंदू'.

Advertisement

मनीष तिवारी ने कहा कि संविधान के मुताबिक हमारा देश भारत है और यहां रहने वाले भारतीय हैं. हालांकि विवाद खड़ा होने पर नजमा हेपतुल्ला ने सफाई दी है कि उन्होंने 'हिंदी' को राष्ट्रीय पहचान बताया था.मैंने हिंदू नहीं हिंदी शब्‍द का प्रयाेग किया था.

दरअसल, बीजेपी नेता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत में रहने वाले लोगों को हिंदू कहना कतई गलत नहीं है. नजमा के मुताबिक यह राष्ट्रीयता की पहचान से जुड़ा मामला है. नजमा ने कहा था कि हिंदुकुश पर्वतमाला और सिंधु नदी के साथ जुड़ी पूरी भारतीय आबादी हिंदू है और इतिहास की यह सच्चाई लोगों को भूलना नहीं चाहिए.

गौरतलब है कि हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं. बाद में श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मोहन भागवत के उस बयान का पुरजोर समर्थन किया था.

Advertisement

बहरहाल, विवादास्पद बयानों और उस पर टीका-टिप्पणी व सियासत का दौर जारी है.

Advertisement
Advertisement