हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री मनीषा कोइराला को मुंबई के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जसलोक अस्पताल के प्रवक्ता कृष्णकांत दासयम ने बताया, ‘मनीषा कोइराला को बुधवार को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया.’
उन्होंने कहा कि मनीषा की कुछ चिकित्सीय जांच की जा रही है और वह कुछ वक्त अस्पताल में रहेंगी.
खबर है कि मनीषा कैंसर से पीड़ित हैं, अचानक स्वास्थ बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
गौरतलब है कि मनीषा नेपाल के एक प्रभावशाली परिवार की सदस्य हैं और कई हिंदी, तमिल एवं मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं.