अभिनेत्री मनीषा कोईराला को यहां शुक्रवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई. कथित तौर पर बेहोश हो जाने के बाद उन्हें बुधवार को शहर के जसलोक अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनकी तबियत खराब होने के कारण का हालांकि पता नहीं चल पाया है.
जसलोक अस्पताल के प्रवक्ता कृष्णकांत दास्यम ने कहा कि मनीषा को शुक्रवार सुबह छुट्टी दे दी गई. उन्होंने अपने तबियत के बारे में कुछ भी सार्वजनिक नहीं किए जाने के लिए अनुरोध किया है, इसलिए मुझे इस बारे में कुछ भी कहने की अनुमति नहीं है.
42 वर्षीया मनीषा नेपाल के प्रभावशाली परिवार से हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उनकी पहली फिल्म सौदागर 1991 में आई थी. हाल में उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत रिटर्न्स' से वापसी की है.