अमेरिका और फ्रांस की 10 दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पूर्व सोमवार को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश से होनेवाली मुलाकात को लेकर वह बहुत आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में परमाणु करार सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी.
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करेंगे. उसके बाद वह व्यापार, निवेश, सुरक्षा और नागरिक परमाणु सहयोग जैसे मसलों पर चर्चा के लिए फ्रांस जाएंगे. प्रधानमंत्री 29 सितंबर को फ्रांस के शहर मारशेल्स में भारत-यूरोपीय संघ की शिखर बैठक को संबोधित करेंगे. उसके बाद वह पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी भाग लेंगे.
मनमोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति बुश के आमंत्रण पर मैं वाशिंगटन जा रहा हूं और वहां परमाणु समझौते सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत को लेकर मै आशन्वित हूं. प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और चीन के राष्ट्रपति वेन जियाबाओ से भी मुलाकात करेंगे.