नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद कोइराला ने कहा है कि डा. मनमोहन सिंह का दोबारा भारत का प्रधानमंत्री चुना जाना दक्षेस देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा साबित होगा.
सिंह को बधाई देते हुए कोइराला ने कहा कि भारत के लोगों ने लोकतंत्र शांति स्थिरता के लिए मतदान किया है.
प्रधानमंत्री को भेजे बधाई पत्र में कोइराला ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मनमोहन के नेतृत्व में शांति और स्थिरता का एजेंडा आगे बढ़ेगा और इससे दक्षेस देशों के बीच आर्थिक सहयोग में भी इजाफा होगा.