पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जापान के शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई देने के साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी ली. कांग्रेस ने मंगलवार को पहले तो मनमोहन सिंह को बधाई दी उसके बाद नरेंद्र मोदी पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि दुनिया कार्य को महत्व देती है न कि महज लफ्फाजी को.
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने ट्विटर पर टिप्पणी की, डॉ. मनमोहन सिंह पहले भारतीय हैं जिन्हें जापान का शीर्ष सम्मान मिला. बधाई. विश्व काम को महत्व देता है महज लफ्फाजी को नहीं.
Dr Manmohan Singh 1st Indian-Receive Japan's highest civilian Honour!
Congrats!
World values work not just rhetoric. pic.twitter.com/Rqt3ppnXdu
— Ajay Maken (@ajaymaken) November 4, 2014
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अजय माकन ने मीडिया पर पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री को मिले इस असाधारण सम्मान की अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया.
उन्होंने एक अन्य टिप्पणी में कहा, ‘डॉ. सिंह जापान में शीर्ष नागरिक सम्मान प्राप्त कर रहे हैं. राष्ट्रीय मीडिया ने इसकी अनदेखी की. राष्ट्र यह जानना चाहता है कि क्या मीडिया राष्ट्रभक्त है या सिर्फ बीजेपी भक्त.'
Dr Singh getting highest civilian award in Japan
National media ignores it!
The Nation Wants to Know:
Is Media Patriotic or just BJP Bhakt?
— Ajay Maken (@ajaymaken) November 4, 2014
भारत-जापान संबंधों में योगदान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जापान के शीर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. वह ऐसा सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय होंगे. जापानी दूतावास के बयान के अनुसार सिंह को जापान और भारत के बीच मित्रता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘द ग्रैंड कार्डन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द पाउलोनिया फ्लावर’ पुरस्कार दिया जाएगा.