scorecardresearch
 

मनमोहन ने कर्नाटक के हालात पर की मंत्रियों से चर्चा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर उस प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अपने कैबिनेट सहयोगियों से आज विचार विमर्श किया. 20 मिनट की इस बातचीत में गृह मंत्री पी. चिदंबरम भी मौजूद थे साथ ही केंद्रीय मंत्री एस.एम. कृष्णा, मल्लिकाजरुन खड़गे और एम. वीरप्पा मोइली भी थे.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर उस प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अपने कैबिनेट सहयोगियों से विचार विमर्श किया. 20 मिनट की इस बातचीत में गृह मंत्री पी. चिदंबरम भी मौजूद थे साथ ही केंद्रीय मंत्री एस.एम. कृष्णा, मल्लिकार्जुन खड़गे और एम. वीरप्पा मोइली भी थे.

Advertisement

कृष्णा और मोइली प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं वहीं खड़गे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की बैठक के तत्काल बाद हुई इस बातचीत में कर्नाटक के राज्यपाल एच.आर. भारद्वाज द्वारा मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को नये सिरे से विश्वास मत हासिल करने के प्रस्ताव और मुख्यमंत्री द्वारा इसे मंजूर किये जाने पर चर्चा हुई.

हालांकि केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में कर्नाटक का मुद्दा नहीं आया. कांग्रेस कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए अनिच्छुक दिखाई देती है. सोमवार को प्रदेश विधानसभा में विवादास्पद विश्वास मत में भाजपा की जीत के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन का समर्थन कर रहे कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भी अब अलग राग अलापना शुरू कर दिया है.

नाम न जाहिर होने की शर्त पर कुछ नेताओं का कहना था कि पार्टी किसी उठापटक के लिए जिम्मेदार नहीं बनना चाहती और उसे लगता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार आंतरिक अनबन से ही गिर जाएगी.

Advertisement
Advertisement