scorecardresearch
 

फिलहाल इस्तीफा नहीं देंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 3 जनवरी को करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफा देने की खबरों का प्रधानमंत्री कार्यालय ने खंडन किया है. प्रधानमंत्री यूपीए कार्यकाल के 10 साल पूरे होने पर 3 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफा देने की खबरों का प्रधानमंत्री कार्यालय ने खंडन किया है. प्रधानमंत्री यूपीए कार्यकाल के 10 साल पूरे होने पर 3 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement

यह प्रेस कांफ्रेंस नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में होगी. माना जा रहा है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री अपनी सरकार का बखान करेंगे.

गौरतलब है कि पार्टी के भीतर और बाहर, पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान का दबाव बढ़ रहा है. इस बीच मंगलवार को अंग्रेजी अखबार 'द टेलीग्राफ' ने खबर छाप दी कि राहुल गांधी का नाम आगे करने के लिए मनमोहन सिंह इस्तीफा दे सकते हैं.

अंग्रेजी अखबार ने लिखा, 'प्रधानमंत्री अगर यह फैसला लेते हैं तो यह ज्यादा अप्रत्याशित नहीं होगा. लेकिन सवाल यही है कि क्या वह चुनाव से पहले ही ऐसा करने वाले हैं.'

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की 17 जनवरी को होने वाली बैठक से पहले प्रेस कांफ्रेंस करने का फैसला किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी बैठक में राहुल के नाम का ऐलान हो सकता है. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी सोमवार को कहा कि पार्टी को पीएम कैंडिडेट का नाम घोषित करना चाहिए.

Advertisement

सितंबर में मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि राहुल गांधी आदर्श प्रधानमंत्री हो सकते हैं और उनके नीचे काम करने में उन्हें खुशी होगी.

Advertisement
Advertisement