बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधा. राजनाथ ने कहा कि मनमोहन सिंह कौन सी सुधारों को लागू करना चाहते हैं? ऐसे कैसे सुधार हैं जिसके कारण महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार देश की चुनौतियों से लड़ने में फेल रही है.
इटली के नौसैनिकों और पाकिस्तान की ओर से दो सैनिकों की हत्या की ओर इशारा करते हुए गाजियाबाद से सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तो छोटे देश भी भारत को धमकाने लगे हैं.
राजनाथ ने केंद्र के उस फैसले को भी बुरा बताया जिसमें चीनी को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि चीनी को नियंत्रण मुक्त करने से चीनी मिल मालिकों को फायदा होगा ना कि किसानों को. इस फैसले के बाद से चीनी मिल मालिकों को 3000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. सरकार मिल मालिकों के बारे में सोचती है, उसे किसानों की जरा भी परवाह नहीं है.
वहीं बीजेपी शासित राज्यों की तारीफ में राजनाथ सिंह ने कसीदे पढ़े. राजनाथ ने कहा कि बीजेपी की राज्य सरकारें अच्छा काम कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो हम राज्यों को और अधिकार देंगे. राजनाथ ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बारे में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आपके किए कामों को कभी नहीं भुला पाएंगे.